Rod Accident :- सड़क हादसे मे चार की दर्दनाक मौत,मंजर देख सहमे लोग
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जिले मे तीन सड़क हादसो में चार व्यक्तियों की मौत हो गयी। सड़क हादसे का दर्दनाक मंजर देख लोग सहम गये। भिटौली थानाक्षेत्र के अगया में एन एच730पर दो बाइको की ज़बर्दत टक्कर में बाइक सवार कुल तीन लोगों में से दो की दर्दनाक मौत हो गयी। गुरुवार को शाम करीब 6.30 बजे यह घटना घटी । दोनो बाइक चालक हेलमेट लगाए थे। हेलमेट लगा होने के बाद दोनो का सिर बुरी तरह जख्मी हो गया और गम्भीर हालत मे ग्रामीणो ने एम्बुलेंस से घायलो को अस्पताल पहुंचाया जहा दो घायलो की मौत की पुष्टि की गयी।मृतकों की पहचान नेबुआ नौरंगिया के देवतहा निवासी जितेन्द्र विश्वकर्मा और दूसरा मृतक जितेन्द्र गुप्ता 19 पुत्र श्री निवास गुप्ता निवासी छातीराम के रुप में हुई। दूसरी घटना परतावल सिनेमा हॉल के पास हुई इस घटना में धनहा नायक निवासी धर्मवीर प्रजापति पुत्र रामकृपाल की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरी घटना बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम फुलमनहा में लोड सवारी बस के चपेट में आ आने से एक छात्र अहमद अली का मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने चारो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची